Event

Continuous Medical Education (CME)
आईटीएम अस्पताल द्वारा सीएमई का आयोजन

ग्वालियर | 12 जुलाई 2023 को आईटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा अयोजित सीएमई एवं इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया गया जिसमें आईटीएम हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक और फिजियोथेरेपिस्ट व बाकी शहर के अन्य फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हुए। इसमे डॉ. बंसल ने घुटने, जोडो के दर्द के बारे में विशेष जानकारी दी और इसके बचाव व इलाज के बारे में भी बताया गया।

कार्यकर्म की अध्य्क्षता जे ए एच हॉस्पिटल के फ़िज़ियोथेरेपी विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव चौबे ने की। इस् कार्यकर्म में ग्वालियर शहर के 50 से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हुए और इसमे आईटीएम अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अनिल सक्सेना, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. रुस्तम सिंह, डॉ. अमित श्रीवास्तव, एवं फिजियोथेरेपी विभाग से डॉ. मुदित श्रीवास्तव एवं डॉ. जुनाली श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।आईटीएम अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के सेशन से आपसी ताल मेल, फ़ायदे और बेहतर इलाज पर चर्चा करने के लिए लाभदायक है और आगे भी ऐसे सेशन होते रहेंगे। डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने ये भी बताया कि आईटीएम हॉस्पिटल बहुत जल्दी ही स्टेट-ऑफ-आर्ट स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर शुरू करेगा।