भारतीय जीवन बीमा निगम के 67वें सालगिराह के उपलक्ष में दिनांक 6 सितम्बर 2023 को LIC डिवीशनल ऑफिस, सिटी सेन्टर, ग्वालियर में आईटीएम हॉस्पिटल ने भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा सप्ताह सवास्थ परिक्षण दिवस में भाग लिया और निगम के कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण किया। इस परिक्षण के अंतर्गत सभी कर्मचारियों की ECG, BP, आखों की जांच एवं शुगर की जांच की गयी। इस बीमा सप्ताह सवास्थ परिक्षण दिवस में 150 से अधिक अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।