Events

Clear Vision Initiative: Free Cataract Operations Offered at ITM Hospital

आईटीएम अस्पताल द्वारा दिनांक 29-12-2023 को बनवार, में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जाँच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे अस्पताल के डॉक्टर द्वारा मोतियाबिन्द, काला पानी, बी.पी. ,तथा शुगर इत्यादि की निशुल्क जांचे की गयी तथा उपस्थित लोगो को मोतियाबिन्द की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।