Events

आईटीएम हॉस्पिटल द्वारा पिछोर में स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन
🌿✨ आईटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन ✨🌿
समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन की दिशा देने के उद्देश्य से, आईटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने पिछोर में एक विशेष स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी साँस तथा फेफड़ों से जुड़ी जाँचें कराईं।
इस अवसर पर आईटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञों ने मरीजों को परामर्श दिया और यह संदेश दिया कि –
✨ “सही समय पर की गई जाँच और जागरूकता ही गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।” ✨
शिविर में मुख्य रूप से इन रोगों की जाँच एवं परामर्श दिया गया –
✅ अस्थमा, एलर्जी और बार-बार होने वाली खाँसी
✅ साँस लेने में कठिनाई एवं सीने के संक्रमण
✅ टी.बी. एवं अन्य फेफड़ों की बीमारियाँ
✅ स्लीप एपनिया एवं नींद के दौरान साँस रुकने की समस्या
✅ फेफड़ों के कैंसर एवं गंभीर श्वसन रोगों के लक्षण
इस शिविर से लाभान्वित होकर लोगों ने कहा कि यह पहल उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुई।
🌸 आईटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का लक्ष्य है – “हर व्यक्ति को स्वस्थ बनाना और हर जीवन को बेहतर दिशा देना।” 🌸
📌 सम्पर्क करे – आईटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
📍 स्थान:- एनएच-75, सिथौली, झाँसी रोड, ग्वालियर, म.प्र.
📞 संपर्क करें: +91 9090191963, +91 9090191964
🌐 वेबसाइट: www.itmhospital.in
WhatsApp Chat