Events

Promoting Wellness: ITM Hospital Conducts Morning Health Camp

आईटीएम अस्पताल द्वारा दिनांक 08-09-2023 को मनोरंजनालय पार्क, हज़ीरा, ग्वालियर में प्रातःकाल निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बीपी, शुगर, इत्यादि की निःशुल्क जांचे की गई एवं अस्पताल द्वारा उद्यान में आये हुए लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए गए। जिसमे 60 से अधिक संख्या में उद्यान में उपस्थित लोगों एवं क्षेत्रवासियों ने भाग लिया और सुविधा का लाभ उठाया।