Success Stories

आईटीएम अस्पताल विशेष देखभाल के माध्यम से जीवन में बदलाव

यह वाक्य श्रृंखला एक प्रेरणादायक कहानी का आरंभ करती हैजो हमेंइस बात का आभास कराती हैकि कभी-कभी अच्छेसेवाओ ंकी खोज मेंसामाजिक संवाद और साझेदारी कितनी महत्वपूर्णहोती है।


फतेहपुर शिवपुरी जिलेके निवासी, श्री नितिन चिड़ार जिनकी उम्र 19 वर्षहै, यह अपनेठेके दारी का काम खत्म करके बाईक सेअपनेघर लोट रहेथे, उसी दौरान उनकी बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गई, और उनके चेहरेपर काफी चोट एवं फ्रैक्चर हो गया। इन्होनेअपना ईलाज शिवपुरी के निजी हॉस्पिटल मेअपना ईलाज कराया परंतुवहांसंतुष्टीजनक प्राथमिक उपचार न मिलनेकी वजह सेउन्हेंदिनांक 04/04/2024 रात्रि 4 बजेआई.टी.एम. हॉस्पिटल मेभर्ती कराया गया, तब उनकी हालत बहुत गम्भीर थी चेहरेकी हड्डी एवं मांसपेशियों मे भी काफी गम्भीर चोट पाई गयी।


आई.टी.एम. हॉस्पिटल मेमरीज का ईलाज डॉ. अकिता सक्सैना के द्वारा सर्जरी के रूप मेकिया गया। और इसमेडॉ. तौफिक हुसैन के साथ एनाथिसिया डॉ. टीना गुप्ता एवंसर्जरी सहायक धीरज बघेल और डौली की टीम गठित हुई। मरीज के चेहरेमेहड्डियों को जोड़नेके लिए 6 प्लेटों को लगाया गया। इनका 2.5 घण्टेका ऑपरेशन चला। इनको आई.टी.एम. हॉस्पिटल मे 15 दिन देख रेख मेरखा गया और इनको फॉलोअप मेइन्हेबुलातेरहे। और अब यह पूरी तरह स्वस्थ्य है। मरीज कि दुर्घटना होनेसेमुह के द्वारा मरीज कु छ भी खान-पान भी नहीं कर पा रहा था। और ऑपरेशन के बाद अब मरीज स्वस्थ्य हैऔर अच्छेसेखान-पान कर पा रहा है।


आई.टी.एम. हॉस्पिटल मेप्रबंधन द्वारा नितिन चिड़ार को आई.टी.एम. हॉस्पिटल मेंअच्छी देखभाल, खान-पान और साफ सुथरा वातावरण एवं पौष्टिक आहार की अच्छी व्यवस्था मिली। मरीज को दवाइयां नियमावली सेदेना और मरीज की समय-समय पर जांच कि व्यवस्था से उनके इलाज मेंमदद हुई। डॉ. अंकिता सक्सैना/डॉ. तौफिक हुसैन (सहयोगी)/डॉ. टीना गुप्ता एनाथिसिया के साथ स्टाफ नर्सनेभी नितिन चिड़ार को संवेदनशील और सहयोगी उपचार दिया। और अब यह पूरी तरह स्वस्थ्य है।


आई.टी.एम. हॉस्पिटल के प्रबंधन का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहतेहै। जिनकी देख रेख मेनितिन चिड़ार का ईलाज किया गया, अब वह स्वस्थ्य है। और वह चाहतेहैकि आई.टी.एम. हॉस्पिटल मेज्यादा सेज्यादा लोग आकर अपना ईलाज करवाए, जिससेउन्हेंआई.टी.एम. हॉस्पिटल का लाभ मिल सके, आई.टी.एम. हॉस्पिटल का ईलाज अच्छा है।


अतः इस कहानी सेहमेंयह सीखनेको मिलता हैकि सही सेवाओ ंऔर संवाद के माध्यम सेसमाज के एक-एक व्यक्ति के जीवन को किस प्रकार सुधारा जा सकता है। आई.टी.एम. अस्पताल के प्रबंधन के लिए हमारी प्रशंसा है, जिन्होंनेएक उत्कृष्ट और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान की।