Success Story

  • नाम - शिवानी
  • उम्र- 13
  • पता - ग्वालियर
  • वार्ड- सीसीयू
  • बेड नंबर - 2
  • चिकित्सक - नवदीप
  • भर्ती दिनांक- 23/05/24
  • डिस्चार्ज दिनांक - 23/07/24
समस्या - गेहूं की मशीन में उनके बाल फंसने की समस्या ।

यह वाक्यश्रृंखला एक प्रेरणादायक कहानी का आरंभ करती है जो हमें इस बात का आभास कराती है कि कभी-कभी अच्छे सेवाओं की खोज में सामाजिक संवाद और साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण होती है।


डबरा ,ग्वालियर की निवासी शिवानी जिनकी उम्र 13 वर्ष है ।मशीन से गेहूं निकालते समय गेंहू की मशीन मे इनके बाल फस गए।जिससे इनके सिर का मास भी निकल गया था ।फिर इन्हें सीधे ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।वहा इनके सिर में टांके लगाए गए।पर डॉक्टर ने कहा इनके सिर की प्लास्टिक सर्जरी होगी ।और इन्हें अगस्त महीने की तारीख दी गई।इनके परिजनों ने इतना इंतजार नहीं किया।फिर इन्हें अपने रिश्तेदारों से आई टी एम हॉस्पिटल की जानकारी मिली की आई टी एम हॉस्पिटल में आयुष्मान से इलाज होता है।यह तुरंत अपने मरीज को आई टी एम हॉस्पिटल में लेकर आये उन्हें भर्ती कराया। इनका इलाज डॉक्टर नवदीप के निरीक्षण में चला।डॉक्टर नवदीप ने इनकी प्लास्टिक सर्जरी कर मरीज को ठीक कर दिया।मरीज अब पूर्ण तरह से स्वस्थ है


आई.टी.एम. हॉस्पिटल के प्रबंधन का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहते है। जिनकी देख रेख मे शिवानी का ईलाज किया गया, अब वह स्वस्थ्य है। और वह चाहते है कि आई.टी.एम. हॉस्पिटल मे ज्यादा से ज्यादा लोग आकर अपना ईलाज करवाए, जिससे उन्हें आई.टी.एम. हॉस्पिटल का लाभ मिल सके, आई.टी.एम. हॉस्पिटल का ईलाज अच्छा है।


अतः इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि सही सेवाओं और संवाद के माध्यम से समाज के एक-एक व्यक्ति के जीवन को किस प्रकार सुधारा जा सकता है। आई.टी.एम. अस्पताल के प्रबंधन के लिए हमारी प्रशंसा है, जिन्होंने एक उत्कृष्ट और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान की।