- मरीज का नाम- अजय जाटव
- उम्र -18
- वार्ड -सीसीयू 2
- डॉक्टर -डॉक्टर अंकिता सक्सेना
- भर्ती दिनांक- 6/8/24
- डिस्चार्ज दिनांक - 17/8/24
समस्या - झगड़े के कारण जबड़े फ्रैक्चर और आंख के पास की हड्डी टूटने की समस्या ।
यह वाक्यश्रृंखला एक प्रेरणादायक कहानी का आरंभ करती है जो हमें इस बात का आभास कराती है कि कभी-कभी अच्छे सेवाओं की खोज में सामाजिक संवाद और साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण होती है।
खेरुआ भितरवार ग्वालियर जिले के निवासी अजय जाटव जिनकी उम्र 18 वर्ष है ।मरीज और इनके दोस्तों के आपसी झगड़े के परिणामस्वरूप इनके चेहरे में गंभीर चोटें आई ।ऊपर नीचे के जबड़े फ्रैक्चर हुए और आंख के पास की हड्डी भी टूट गई ।इस वजह से मरीज कुछ खाने पीने या बोलने में असमर्थ था ।प्राथमिक उपचार के लिए यह अपने जिले के सरकारी अस्पताल में ले गए ।परंतु वहा उन्हे संतुष्टिजनक इलाज नहीं मिला।फिर इनके परिजन इन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए ।वहा इनके इलाज में ज्यादा खर्चा आने के कारण इन्होंने अपना इलाज नहीं कराया।फिर इनके भाई ( नीरज जाटव ) ने आईटीएम हॉस्पिटल की जानकारी प्राप्त की के यहां आयुष्मान से इलाज होता है।इनके भाई ने इन्हे आईटीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।इनका इलाज डॉक्टर अंकिता सक्सेना ( चेहरे की सर्जन) द्वारा किया गया । यहां बेहोशी की हालत में इनका ऑपरेशन हुआ । डॉक्टर अंकिता सक्सेना के साथ टीम में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिभा एवम सर्जरी असिस्टेंट धीरज बघेल और राहुल थे ।ऑपरेशन के पश्चात दो दिन मरीज भर्ती रहा ।फिर उनका डिस्चार्ज हुआ।आयुष्मान के अंतर्गत मरीज को पलंग का चार्ज ,दवाइया ,सर्जरी सब आयुष्मान के अंतर्गत हुई ।मरीज अब संतुष्ट है ।अब वह खाना खा रहा है।और अच्छे से बोल रहा है ।
आई.टी.एम. हॉस्पिटल के प्रबंधन का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहते है। जिनकी देख रेख मे अजय जाटव का ईलाज किया गया, अब वह स्वस्थ्य है। और वह चाहती है कि आई.टी.एम. हॉस्पिटल मे ज्यादा से ज्यादा लोग आकर अपना ईलाज करवाए, जिससे उन्हें आई.टी.एम. हॉस्पिटल का लाभ मिल सके, आई.टी.एम. हॉस्पिटल का ईलाज अच्छा है।
अतः इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि सही सेवाओं और संवाद के माध्यम से समाज के एक-एक व्यक्ति के जीवन को किस प्रकार सुधारा जा सकता है। आई.टी.एम. अस्पताल के प्रबंधन के लिए हमारी प्रशंसा है, जिन्होंने एक उत्कृष्ट और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान की।

 Success Stories
 Success Stories Blogs
 Blogs
 TPA
 TPA Events
 Events Government Panel
Government Panel 
             
             
             
             
             
             
             
             
             
            